कौशांबी में युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की:शराब का आदी था, पांच बच्चों का सहारा छूटा

Dec 5, 2025 - 13:00
 0
कौशांबी में युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की:शराब का आदी था, पांच बच्चों का सहारा छूटा
कौशांबी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के बाकरगंज गांव में गुरुवार को एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 45 वर्षीय मोहनलाल पुत्र स्वर्गीय हीरालाल के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, मोहनलाल शराब का आदी था और अक्सर नशे में रहता था। उसकी पत्नी सुदामा ने बताया कि गुरुवार दोपहर जब वह बच्चों के साथ खेत पर गई थीं, तभी मोहनलाल ने नशे की हालत में सल्फास खा लिया। सुदामा ने बताया कि मोहनलाल के पास सल्फास की पुड़िया देखकर उन्हें घटना का पता चला। उसे तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मोहनलाल के पांच बच्चे हैं, जिनमें मोहित (23), रोहित (20), मोनू (15), मोनी (13) और सोनू (10) शामिल हैं। बड़े बेटे मोहित और रोहित गुजरात में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। घटना की सूचना मिलते ही दोनों भाई घर के लिए रवाना हो गए। पत्नी सुदामा ने बताया कि उनके पांचों बच्चों की अभी शादी नहीं हुई है और अब परिवार का गुजारा कैसे होगा, यह चिंता सता रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष हरीश तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0