कौशांबी में व्यापारी सुरक्षा गोष्ठी आयोजित:सीओ बोले- संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें

Oct 28, 2025 - 15:00
 0
कौशांबी में व्यापारी सुरक्षा गोष्ठी आयोजित:सीओ बोले- संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें
मंगलवार को कौशांबी में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के दुर्गा भाभी सभागार में क्षेत्राधिकारी कौशांबी जनेश्वर प्रसाद पांडेय की अध्यक्षता में एक व्यापारी सुरक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में जनपद के विभिन्न थाना और चौकी क्षेत्रों के सर्राफा व्यापारी, उद्योगपति, मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी और स्थानीय व्यापारी मौजूद रहे। क्षेत्राधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं, सुझावों और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा की और उनके समाधान का आश्वासन दिया। हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करने पर बल दिया सीओ ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने पर जोर दिया। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को रात्रि गश्त बढ़ाने और पुलिस-व्यापारी समन्वय को मजबूत करने के लिए हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करने पर भी बल दिया। इसके अतिरिक्त, क्षेत्राधिकारी ने व्यापारियों से अपील की कि किसी भी आपात स्थिति या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0