कौशांबी में महेवाघाट थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में शनिवार दोपहर लगभग 2:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। राजपुर स्थित हनुमान मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ऑटो को शाहपुर के पास तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में माँ-बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में माया देवी (38 वर्ष) और उनका 15 वर्षीय बेटा अरुण कुमार की मौत हो गई। बाकी सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार पिकअप की तलाश में जुट गई है। हादसे के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। मृतकों की पहचान माया साहू (40) और बेटा अरुण साहू (17) के रूप में हुई है। वहीं राजाराम साहू (45), अनमोल साहू (14), प्रेमवती सोनी (55), उमेश सोनी (35), यश सोनी (12) रोहित सोनी (22) गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस महकमा मौके पर पहुँचकर जांच में जुट गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पिकअप चालक की खोज जारी है। स्थानीय लोग हादसे के बाद सदमे में हैं और मृतकों के परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। अगर चाहो तो मैं इस खबर को और भी भास्कर स्टाइल में, भावनात्मक और ग्रामीण प्रभाव वाला बनाकर प्रमुख हेडिंग, सबहेडिंग और उद्धरण के साथ तैयार कर दूँ।