अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र स्थित DNS कॉलेज में क्रिकेट मैच के दौरान हिंसक झड़प का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। श्यामपुर गांव के निवासी फरदीन पुत्र नन्हे ने डिडौली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह कॉलेज में क्रिकेट खेल रहे थे। पानी पीने गए तो वहां मौजूद राजा, साहिब, अरबाज और आमिर ने उनसे गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की और किसी भारी वस्तु से उनके सिर पर वार किया। डिडौली थाना प्रभारी हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है।