क्रेडिट कार्ड कैश बैक के नाम पर 44 हजार ठगे:साइबर पुलिस ने सिखाया सबक,लौटाने पड़े पूरे पैसे

Dec 11, 2025 - 01:00
 0
क्रेडिट कार्ड कैश बैक के नाम पर 44 हजार ठगे:साइबर पुलिस ने सिखाया सबक,लौटाने पड़े पूरे पैसे
आगरा में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमिश्नरेट द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की गई है। साइबर क्राइम सेल की टीम ने कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता से साइबर अपराधियों के द्वारा ठगे 44 हजार रुपए को शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराए है। शिकायतकर्ता अभिषेक सिसोदिया ने बताया-उन्हें जालसाजों द्वारा बैंककर्मी बनकर कॉल आया था। इसके बाद उन्होंने एसबीआई क्रेडिट कार्ड के पॉइंट रिडीम (कैश बैक) करने के नाम पर क्रेडिट कार्ड से 44 हजार रुपए का फ्रॉड कर लिया गया था। साइबर सेल द्वारा की गई कार्यवाही में नीरज कुमार ने कार्यवाही करते हुए संबंधित बैंक कंपनियों से संपर्क कर संदिग्ध खातों/ऑर्डर को फ्रीज/कैन्सिल करा कर कार्यवाही की। इसके बाद प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए साइबर फ्रॉड की गई धनराशि 44 हजार रुपए को शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराई गई। आगरा पुलिस कमिश्नरेट साइबर क्राइम सेल ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी कंपनी/बैंक के कस्टमर केयर का नंबर उसकी ऑफिसियल वेबसाइट से ही प्राप्त कर सत्यापित करने के उपरांत ही कॉल करें। किसी भी अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आने पर क्रेडिट खाते की निजी-गोपनीय जानकारी साझा करने से बचें। किसी भी अंजान लिंक पर बिना सत्यापन के क्लिक न करें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0