साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर-बैटर क्विंटन डी कॉक ने संन्यास से वापसी करने का फैसला किया है। 32 साल के डी कॉक ने 2023 वर्ल्ड कप के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। उस समय वह 30 साल के ही थे और इस फैसले ने सभी को चौंका दिया था। उन्होंने 2021 में ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया। डी कॉक को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम में जगह मिली है। वहीं, टेस्ट कप्तान टेम्बा वबुमा को चोटिल होने की वजह से टेस्ट स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह एडेन मार्करम कप्तानी करेंगे। डी कॉक 155 वनडे में 6770 रन बनाए
डी कॉक ने वनडे करियर में अभी तक 155 मुकाबले खेले हैं। इसमें उनके नाम 96.64 की स्ट्राइक रेट से 6770 रन हैं। डी कॉक इस फॉर्मेट में 21 शतक के अलावा 30 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। 2023 वर्ल्ड कप में उन्होंने 10 पारियों में 107 की स्ट्राइक रेट से 594 रन बनाए थे। इसमें चार शतक शामिल थे। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद तीसरे नंबर पर रहे। अक्टूबर में पाक दौरे पर जाएगी साउथ अफ्रीकी टीम
साउथ अफ्रीका को अक्टूबर-नवंबर में पाकिस्तान के दौरे पर जाना है। वहां दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट के अलावा तीन वनडे और इतने ही टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। 12 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। इसके बाद 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच होंगे। 4 से 8 नवंबर के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में डिकॉक ने साउथ अफ्रीका के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
मैथ्यू ब्रीट्जके (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, जेराल्ड कूट्जी, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जॉर्जी, डोनोवन फरेरा, ब्योर्न फोर्टुइन, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, सिनेथेम्बा केशिले। पाकिस्तान से टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
डेविड मिलर (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डी कॉक, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, एंडिले सिमलेन, लिजाड विलियम्स। पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम
एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड बेडिंघम, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, जुबैर हमजा, साइमन हार्मर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन और काइल वेरेन।