खलिहान में पशु बांधने के विवाद में बुजुर्ग की मौत:कौशांबी में व्यक्ति को जमीन पर पटका, आरोपी फरार

Jun 23, 2025 - 15:00
 0
खलिहान में पशु बांधने के विवाद में बुजुर्ग की मौत:कौशांबी में व्यक्ति को जमीन पर पटका, आरोपी फरार
कौशाम्बी जिले के मंझनपुर कोतवाली के रघवापुर गांव में सोमवार को एक विवाद में 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। खलिहान की जमीन में पशु बांधने के लिए खूंटा गाड़ने को लेकर यह विवाद हुआ। घटना में साधु यादव ने प्रेम चंद्र यादव को जमीन पर पटक दिया। गंभीर चोटों के कारण परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए। वहां प्रेम चंद्र की मौत हो गई। आरोपी साधु यादव घटना के बाद मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही सीओ मंझनपुर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0