आगरा में जनकपुरी महोत्सव के समापन पर रविवार को कमला नगर स्थित जनक मंच पर श्री खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्री श्याम सेवक परिवार समिति द्वारा आयोजित इस भव्य संध्या में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए और देर रात तक भक्ति भाव में लीन रहे। भजन संध्या में गुड़गांव के प्रसिद्ध भजन गायक नरेश सैनी ने "मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे" और "हारा जो भी बाबा इस जहान में..." जैसे भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी, जिन पर भक्तों ने श्रद्धा से झूमकर बाबा का गुणगान किया। इससे पहले अनूप गोयल और प्रबल गोयल ने गणेश वंदना और बालाजी भजन से कार्यक्रम की शुरुआत की। बाबा का दरबार कोलकाता और बेंगलुरु से मंगाए गए विदेशी फूलों से सजाया गया था। बाबा के अद्भुत श्रृंगार और शीश के दर्शन कर श्रद्धालु अभिभूत हो उठे। कार्यक्रम संयोजक हमेंद्र अग्रवाल (चुनमुन भाई), दीनू अग्रवाल, विकास गोयल, विपिन बंसल, सोनू गोयल समेत समिति के सदस्यों ने अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित कर बाबा का आह्वान किया। समापन पर सम्मान समारोह समापन अवसर पर श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति द्वारा नगर निगम, पुलिस प्रशासन, टोरंट, सफाई कर्मचारी, महिला समिति, सुरक्षा समिति सहित सभी सहयोगी संस्थाओं व कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, महामंत्री उमेश कंसल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, संयोजक नितिन कोहली व अन्य पदाधिकारियों ने सम्मान वितरण किया। इस अवसर पर राजा जनक राजेश अग्रवाल, डीडी सिंघल, गौरव पोद्दार, चौधरी विजेंद्र सिंह, सत्य प्रकाश गुप्ता, राम रतन मित्तल, भरत महाजन, रामगोपाल गोयल, नरेंद्र बंसल, राकेश मंगल, अनिल अग्रवाल, राकेश अग्रवाल आकांक्षा सहित कई दानदाता व कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम सफल आयोजन और जनसमूह की उपस्थिति के साथ श्रद्धा, भक्ति और सम्मान के साथ संपन्न हुआ।