खाद वितरण को लेकर शिकायत:अध्यक्ष का आरोप- सचिव कर रहा कालाबाजारी, सचिव बोले- अवैध मांग पर नहीं दी खाद

Jul 15, 2025 - 15:00
 0
खाद वितरण को लेकर शिकायत:अध्यक्ष का आरोप- सचिव कर रहा कालाबाजारी, सचिव बोले- अवैध मांग पर नहीं दी खाद
हाथरस में साधन सहकारी समिति लिमिटेड पटाखास की अध्यक्ष मीना देवी ने सचिव इन्दल सिंह पर खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाया है। मीना देवी ने डीएम को दी गई शिकायत में कहा कि सचिव क्षेत्र के किसानों को खाद न देकर विक्रेताओं को बेच रहा है। शिकायतकर्ता के अनुसार, जुलाई माह में सरकार द्वारा दो ट्रक खाद भेजा गया था। लेकिन अभी तक किसानों को इसका वितरण नहीं किया गया है। किसान रोजाना सोसाइटी के चक्कर काटकर लौट जाते हैं, जहां ताला बंद मिलता है। मीना देवी ने बताया कि जब उन्होंने सचिव से फोन पर बात की, तो पहले उन्होंने अनभिज्ञता जताई। बाद में कहा कि खाद किसानों में बंट चुकी है। अध्यक्ष के हस्ताक्षर के बिना खाद के वितरण पर सवाल उठाने पर सचिव ने कहा कि इसके लिए अध्यक्ष के हस्ताक्षर जरूरी नहीं हैं। विवाद बढ़ने पर सचिव ने कहा कि अध्यक्ष पद केवल नाम के लिए होता है। शासन-प्रशासन के निर्देश अनुसार सचिव अपनी इच्छा से खाद का वितरण कर सकता है। अध्यक्ष ने की है झूठी शिकायत... मीना देवी ने या तो सचिव को हटाने या अपना त्यागपत्र स्वीकार करने की मांग की है। वहीं सचिव का कहना है कि शिकायतकर्ता ने पहले अवैध तरीके से खाद मांगी थी। खाद न मिलने पर यह झूठी शिकायत की गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0