खाली दुकान में मिला युवक का शव:कासगंज में पुलिस ने कहा-नशे का आदी था, ठंड से मौत की आशंका

Dec 29, 2025 - 13:00
 0
खाली दुकान में मिला युवक का शव:कासगंज में पुलिस ने कहा-नशे का आदी था, ठंड से मौत की आशंका
कासगंज जनपद के सोरों थाना क्षेत्र में बरेली हाईवे पर एक खाली दुकान में युवक का मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सोरों थाने की पुलिस को दी। जंहा सूचना मिलने पर मौक़े पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा है। और पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मृतक की पहचान 35 वर्षीय बुद्धपाल पुत्र केवल सिंह के रूप में की, जो बदायूं जिले के सहसवान थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव का निवासी था। पुलिस के अनुसार, बुद्धपाल शराब का आदी था। आशंका जताई जा रही है कि देर रात शराब के नशे में वह अपने बहनोई तोताराम के खेत के बाहर बनी दुकानों में जाकर लेट गया था। कड़ाके की ठंड और नशे के कारण उसकी मौत हुई होगी। बुद्धपाल होटलों पर काम करके अपना गुजारा करता था। उसकी बहन की शादी सोरों थाना क्षेत्र के खांजीनगला गांव में हुई है। पुलिस को शव के सीधे हाथ में एक निडल भी लगी हुई मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं युवक की मौत के बाद उसके परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0