खुद को आग लगाने वाले अनस की मौत:बुढ़ाना पुलिस पर लगाए थे गंभीर आरोप, 80% झुलसा था युवक

Nov 27, 2025 - 09:00
 0
खुद को आग लगाने वाले अनस की मौत:बुढ़ाना पुलिस पर लगाए थे गंभीर आरोप, 80% झुलसा था युवक
मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के हुसैनपुर कलां गांव निवासी 23 वर्षीय अनस उर्फ मोहम्मद अनस का निधन हो गया है। अनस ने 19 नवंबर 2025 को अपने घर में पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली थी। इस घटना में वह 80 प्रतिशत तक झुलस गया था। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में आठ दिन के उपचार के बाद बुधवार शाम उसकी मौत हो गई। अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान अनस ने एक वीडियो बयान रिकॉर्ड किया था। इस वीडियो में उसने बुढ़ाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। अनस का दावा था कि पुलिस ने उसे बिना किसी कारण के हिरासत में लिया, थाने में बेरहमी से पीटा और पांच लाख रुपए की रिश्वत मांगी। उसने आरोप लगाया था कि पचास हजार रुपए लेने के बाद उसे छोड़ा गया। यह वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा में आ गया था। हालांकि, अनस के पिता मुर्सलीन ने दो दिन बाद एक वीडियो जारी कर अपने बेटे के बयानों को गलत बताया था। उन्होंने कहा था कि उनका बेटा मानसिक रूप से परेशान था और पुलिस पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। पिता ने यह भी स्पष्ट किया था कि पुलिस द्वारा कोई मारपीट या रिश्वत की मांग नहीं की गई थी। इन आरोपों की गंभीरता को देखते हुए, एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने तत्काल जांच के आदेश दिए थे। यह जांच एसपी देहात आदित्य बंसल और सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह को सौंपी गई थी। सीओ की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर, एसएसपी ने बुढ़ाना कोतवाली की क्राइम टीम के तीन पुलिसकर्मियों – सब इंस्पेक्टर राम अवतार, हेड कॉन्स्टेबल भूपेंद्र और कॉन्स्टेबल विकास – को निलंबित कर दिया था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0