रायबरेली के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कुसुढ़ी सागरपुर गांव के रहने वाले 44 वर्षीय रामबरन सिंह मंगलवार शाम 6 बजे खेतों की मेड़ बंद करने के लिए घर से निकले थे। शाम 7 बजे धान की रोपाई से लौट रहे मजदूरों ने गांव के बाहर एक बाग के पास खेत के किनारे रामबरन का शव देखा। मजदूरों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और लोगों से पूछताछ की। शव को बुधवार सुबह 6 बजे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्रथम दृष्टया किसी जहरीले जंतु के काटने से मौत होने की आशंका है। हालांकि, मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।