सोनभद्र के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के खुटहा गांव में एक किसान के खेत पर अतिक्रमण, पत्थर उखाड़ने और धान की फसल नष्ट करने के मामले में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पीड़ित किसान की शिकायत पर की गई है। खुटहा निवासी राम लखन पुत्र छविनाथ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी जमीन पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। उन्होंने उपजिलाधिकारी घोरावल के आदेश पर जमीन की पैमाइश कराकर पत्थर लगवाए थे और उस खेत में धान की रोपाई की थी। राम लखन के अनुसार, खुटहा गांव के बाबूलाल, बुल्लू, रमेश, नरेश (पुत्रगण रामदुलारे), कुन्नू (पुत्र मुराहू), संतोष और शम्भू (पुत्रगण कुन्नू) ने पत्थर लगने के एक सप्ताह बाद उन्हें उखाड़ दिया। उन्होंने खेत की मेड़ भी तोड़ दी और रोपी गई धान की फसल को नष्ट कर दिया। आरोपितों ने जबरन जमीन पर कब्जा भी कर लिया। पीड़ित किसान ने इस संबंध में तहसील दिवस पर शिकायत की थी। इसके बाद नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और हल्का लेखपाल की टीम ने मौके पर जाकर जांच की। राम लखन ने न्यायालय के आदेश पर लगाए गए पत्थरों को उखाड़ने वाले आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और अपनी जमीन पर दोबारा पत्थर लगवाकर कब्जा दिलाने की गुहार लगाई है। इस मामले में इंस्पेक्टर शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि मिली शिकायत के आधार पर सात आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।