खेत में काम करते वक्त युवक पर गिरी बिजली:22 साल के युवक मौके पर मौत, राजस्व विभाग की टीम जांच में जुटी

Jul 13, 2025 - 12:00
 0
खेत में काम करते वक्त युवक पर गिरी बिजली:22 साल के युवक मौके पर मौत, राजस्व विभाग की टीम जांच में जुटी
उन्नाव के बांगरमऊ थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। अलौला पुर के रहने वाले राहुल (22) अपने पिता रमाकांत के साथ खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान मौसम अचानक खराब हो गया। तेज गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हुई। खेत में सीधे बिजली गिरने से राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन तुरंत राहुल को अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। राहुल छह भाइयों और तीन बहनों में सबसे बड़ा था। वह पिता के साथ खेती का काम करता था। परिवार की आर्थिक स्थिति सामान्य है। राहुल की मौत से परिवार में मातम छा गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है। राजस्व विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। इससे सरकारी नियमों के तहत पीड़ित परिवार को मुआवजा मिल सकेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0