खेत में बिछाए गए करंट से किसान की मौत:बहराइच में शौच करने खेत में गया था, चार लोगों पर मुकदमा

Aug 15, 2025 - 09:00
 0
खेत में बिछाए गए करंट से किसान की मौत:बहराइच में शौच करने खेत में गया था, चार लोगों पर मुकदमा
बहराइच के कैसरगंज थाना क्षेत्र के गोड़हिया नंबर तीन गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। गुरुवार शाम 6:30 से 7:00 बजे के बीच अमरिका प्रसाद नाम के व्यक्ति की करंट लगने से मृत्यु हो गई। घटना उस समय हुई जब अमरिका प्रसाद शौच के लिए खेत की ओर जा रहे थे। पैर फिसलने से वे केशव राम वर्मा के खेत में लगे बिजली के तार पर गिर गए। केशव राम ने अपने खेत में बिजली के खंभे से नंगा तार लगाकर चारों ओर करंट दौड़ा रखा था। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले में केशव राम, मगन वर्मा, राहुल वर्मा और रिंकू वर्मा को नामजद किया गया है। सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों ने बताया कि अंतिम संस्कार कल सुबह किया जाएगा। शुरुआत में पुलिस मामला दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी। लेकिन मीडिया कवरेज के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर पीड़ित पक्ष को एफआईआर की प्रति उपलब्ध करा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0