हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र के हसौलिया गांव में एक युवक का शव खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। शुरुआती जांच में युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खाने की आशंका जताई जा रही है। हसौलिया गांव निवासी 40 वर्षीय अशोक पुत्र रामफेरे का सोमवार शाम अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। परिजनों ने बताया कि विवाद के बाद अशोक घर से चला गया था। मंगलवार सुबह गांव के छोटे नामक व्यक्ति के खेत में उसका शव पड़ा मिला, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सांडी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस के मुताबिक, मृतक के शरीर पर किसी तरह के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। इससे प्रथम दृष्टया मामला जहरीला पदार्थ खाने का लग रहा है। हालांकि, मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अशोक खेती का काम करता था। उसके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। अशोक की छह पुत्रियां हैं। पुलिस ने इस मामले में परिवारजनों और ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है। घटनास्थल की बारीकी से जांच कर आवश्यक नमूने एकत्र किए गए हैं। मामले की विवेचना जारी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।