रायबरेली के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के राजघाट कस्बे में एक पेंटर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिला। शव कस्बे के बीच बने मकानों के पीछे स्थित खेत में पड़ा था। स्थानीय लोगों ने शव देखते ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस कर रही मामले की जांच सदर कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह के अनुसार, मृतक घरों में रंगाई-पुताई का काम करता था। पुलिस को मृतक के पास से जहर की शीशी और गोलियां मिली हैं। पुलिस मृतक के पास मिले मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी पहचान करने का प्रयास कर रही है। मामले की जांच जारी है।