खेत में मिला लापता युवक का कंकाल:मालिक पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, 7 दिन से गायब था युवक

May 10, 2025 - 14:00
 0
खेत में मिला लापता युवक का कंकाल:मालिक पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, 7 दिन से गायब था युवक
फिरोजाबाद के थाना पचोखरा क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव हिम्मतपुर में एक खेत से 24 वर्षीय युवक का कंकाल बरामद हुआ है। मृतक की पहचान उस्मान पुत्र मुस्ताक खान के रूप में हुई है।उस्मान पिछले 12 वर्षों से गांव के ही पिंटू शर्मा के यहां काम करता था। वह 3 मई से लापता था। परिजनों ने बताया कि जब वे पिंटू से मिले, तो उसने कहा कि शाम 6 बजे के बाद से उस्मान नहीं मिला। हालांकि, कोटकी पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज में उसी रात करीब 10 बजे दोनों एक साथ नजर आए। परिजनों ने मौके पर किया हंगामा शनिवार सुबह 10 बजे गांव के बाहर खेत से उस्मान का कंकाल बरामद हुआ। मौके से उसके कपड़े और मोबाइल फोन भी मिले। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष पचोखरा पारुल मिश्रा, इंस्पेक्टर टूंडला अंजीश कुमार, इंस्पेक्टर नारखी मनोज कुमार शर्मा और सीओ विनीत कुमार सिकरवार मौके पर पहुंचे। परिजनों ने पिंटू शर्मा पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उच्चाधिकारियों की मांग पर एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस परिजनों के आरोप के आधार पर मामले की जांच कर रही है। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0