फर्रुखाबाद के सदर तहसील क्षेत्र में गंगा का कटान तेजी से जारी है। गांव पंखियन की मडैया में गंगा ने ग्राम प्रधान का कार्यालय समेत पांच मकानों को अपनी चपेट में ले लिया है। पिछले 15 दिनों से गांव में गंगा का कटान चल रहा है। शनिवार की शाम को ग्राम प्रधान शहनाज का जरदोजी कारखाना और कार्यालय गंगा में समा गया। प्रधान के पति के अनुसार, शाम के समय जब सभी लोग बैठे थे, अचानक कार्यालय का भवन नदी में धंस गया। कटान नीचे से होने के कारण वे कुछ समझ नहीं पाए और घरेलू सामान भी नदी में बह गया। इससे पहले गांव के इदरीश, अब्दुल रहमान, लाल खा और नसीम के मकान भी गंगा की भेंट चढ़ गए। ग्रामीणों के अनुसार, खेतों का पानी गंगा में लौटने से कटान और तेज हुआ है। जल स्तर बढ़ने के कारण सुबह पानी रुका था, लेकिन दोपहर बाद खेतों का पानी लौटने से कटान फिर शुरू हो गया। देखें 4 तस्वीरें... गांव पृथ्वीपुर में भी स्थिति चिंताजनक है, जहां गंगा की कटान से मकानों में दरारें आ रही हैं। प्रभावित परिवारों ने बताया कि उनकी मेहनत से बनाए मकान और गृहस्थी का सामान बाढ़ और कटान की वजह से नष्ट हो गया है। बाढ़ की शुरुआत में ही यहां एक मदरसा और दो मकान धराशाई हो चुके थे।