फर्रुखाबाद के पांचाल घाट गंगा तट पर खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार लोगों ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते कार जल उठी और कुछ ही मिनटों में पूरी तरह जल गई।यह घटना थाना कादरीगेट क्षेत्र में हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने बालू और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उन पर काबू नहीं पाया जा सका। सूचना मिलने पर पांचालघाट चौकी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।