गंगा में डूबे 3 किशोर, 36 घंटे बाद भी लापता:गाजीपुर में SDRF टीम तलाश में जुटी, एडीएम ने दी जानकारी

Nov 11, 2025 - 10:00
 0
गंगा में डूबे 3 किशोर, 36 घंटे बाद भी लापता:गाजीपुर में SDRF टीम तलाश में जुटी, एडीएम ने दी जानकारी
गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र के पोस्ता घाट पर रविवार शाम गंगा में डूबे तीन किशोरों का 36 घंटे बाद भी पता नहीं चल पाया है। ये तीनों किशोर गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी में चले गए थे। घटना के बाद से ही स्थानीय पुलिस, गोताखोर और गोरखपुर से बुलाई गई एसडीआरएफ टीम लगातार तलाशी अभियान चला रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। जानकारी के अनुसार, कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के बहादुरगंज नगर पंचायत के छावनी दमकीनगंज निवासी कुंदन कुशवाहा, आदित्य जायसवाल और हिमांशु मद्धेशिया एक परिचित महेंद्र जायसवाल के अंतिम संस्कार में शामिल होने पोस्ता घाट आए थे। अंतिम संस्कार के बाद तीनों किशोर गंगा में स्नान करने उतरे और गहरे पानी में डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और गोताखोरों को दी। तस्वीरों में देखिए रेस्क्यू... इस घटना के संबंध में एडीएम दिनेश कुमार ने बताया कि हादसे के बाद से ही लगातार तलाशी अभियान जारी है। गोरखपुर से आई एसडीआरएफ टीम और स्थानीय गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक तीनों किशोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। घाट पर तीनों किशोरों के परिजन मौजूद हैं और अपने बेटों की तलाश में जुटे बचाव दल का इंतजार कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0