बदायूं के कछला गंगाघाट पर एसडीआरएफ और गोताखोरों ने राजस्थान के दो नाबालिग लड़कों के शव बरामद कर लिए। दोनों किशोर सोमवार को गंगा स्नान के दौरान डूब गए थे। मृतक समीर (17) और सुमित (16) राजस्थान के भरतपुर जिले के थाना चिकसाना क्षेत्र के पीरनगर गांव के रहने वाले थे। वे अपने परिजनों के साथ ट्रैक्टर-ट्राली से अस्थि विसर्जन के लिए कछला आए थे। सोमवार को गंगा स्नान के दौरान समीर और सुमित के साथ उनके परिवार के मोनू, भोला और दीवान भी गहरे पानी में डूब गए। गोताखोरों ने मोनू, भोला और दीवान को बचा लिया। लेकिन समीर और सुमित पानी के बहाव में आगे बह गए। सुबह से फिर शुरू हुई तलाश
गोताखोरों ने सोमवार शाम तक दोनों की तलाश की। अंधेरा होने के कारण खोज अभियान रोकना पड़ा। मंगलवार सुबह फिर से तलाश शुरू की गई। दोनों के शव पानी में मिल गए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।