मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र के परमानपुर गांव में गुरुवार को लोगों ने एक अनोखा नजारा देखा। गंगा नदी से अचानक एक विशाल जल स्तंभ उठा और सीधा आसमान की ओर बढ़ते हुए बादलों में समा गया। नदी किनारे मौजूद युवाओं ने इस अद्भुत पल को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो सामने आते ही बड़ी संख्या में लोग गंगा किनारे पहुंच गए। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहली बार ऐसा दृश्य देखा। सभी लोग हैरान रह गए और घंटों तक नदी किनारे जुटे रहे। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यह पूरी तरह प्राकृतिक घटना है। वातावरण में ज्यादा नमी और हवा के दबाव में बदलाव के कारण जल स्तंभ नदी या समुद्र से उठकर बादलों की ओर चला जाता है। वैज्ञानिकों के लिए यह सामान्य मौसमी प्रक्रिया है, लेकिन स्थानीय लोगों के लिए यह किसी चमत्कार से कम नहीं था।