कौशांबी के कड़ा धाम थाना क्षेत्र में कुबरी घाट पर शुक्रवार सुबह गंगा स्नान करने आई 70 वर्षीय वृद्धा सूरज कली का पैर फिसल गया। जिससे वृद्धा गहरे पानी में चली गईं। सैनी कोतवाली के चकसैनी निवासी सूरज कली, जो राम सजीव की पत्नी थीं, शुक्रवार सुबह कड़ा के कुबरी घाट पर गंगा स्नान के लिए गई थीं। स्नान के दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गईं। आसपास मौजूद लोगों ने जब यह देखा तो तुरंत स्थानीय गोताखोरों की मदद से वृद्धा को नदी से बाहर निकाला गया। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, शाम को चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वृद्धा की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। सूरज कली के चार बेटे हैं। इनमें से दो मुंबई में रहकर कमाई करते हैं जबकि दो स्थानीय स्तर पर वाहन चलाकर अपना जीवन यापन करते हैं।