गजरौला के डंपिंग ग्राउंड में लगी आग:दमकल की दो गाड़ियों ने पाया काबू, धुएं से लोगों को हुई परेशानी

Apr 28, 2025 - 14:00
 0
गजरौला के डंपिंग ग्राउंड में लगी आग:दमकल की दो गाड़ियों ने पाया काबू, धुएं से लोगों को हुई परेशानी
अमरोहा के गजरौला शहर में सोमवार तड़के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित नगर पालिका के डंपिंग ग्राउंड में अचानक आग लग गई। आग की ऊंची लपटों ने औद्योगिक क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। डंपिंग ग्राउंड के पास स्थित बेस्ट क्रॉप एंड साइंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मियों ने हेड एडमिनिस्ट्रेशन सुबोध कुमार को सूचना दी। सुबोध कुमार ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। आग से उठे धुएं के कारण आसपास के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि कूड़े के ढेर में किसी वस्तु के सुलगने से आग लगी। तेज हवा के कारण आग ने जल्द ही विकराल रूप ले लिया। हालांकि इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0