गणेश विसर्जन के दौरान युवक की डूबने से मौत:एक घंटे बाद मिला शव, गहरे पानी में जाने से हुआ हादसा

Sep 6, 2025 - 18:00
 0
गणेश विसर्जन के दौरान युवक की डूबने से मौत:एक घंटे बाद मिला शव, गहरे पानी में जाने से हुआ हादसा
ललितपुर में गणेश विसर्जन के दौरान एक दुखद घटना सामने आई। शनिवार को कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर निवासी 17 वर्षीय मनीष की नदी में डूबने से मौत हो गई। मनीष शनिवार शाम 4 बजे आरएमवी कॉलोनी से गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने गया था। गोताखोर टीम को मौके पर बुलाया गया वह ग्राम पनारी स्थित शहजाद नदी में बलघंडी मंदिर के पास प्रतिमा विसर्जन कर रहा था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। किशोर की तलाश के लिए गोताखोर टीम को बुलाया गया। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों को मनीष का शव मिला। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0