उन्नाव के शुक्लागंज शहर में स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवती महिलाओं के लिए नई सुविधा शुरू की है। अब अर्बन हेल्थ सेंटरों पर निशुल्क अल्ट्रासाउंड सेवा उपलब्ध होगी। इस सेवा के लिए ब्रह्मनगर और चंपा-पुरवा अर्बन हेल्थ सेंटर को चुना गया है। यह सुविधा हर महीने की 2, 9, 16 और 24 तारीख को मिलेगी। महिलाओं को पहले अपने नजदीकी अर्बन हेल्थ सेंटर पर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के बाद उनके मोबाइल पर बारकोड युक्त मैसेज आएगा। इस बारकोड को दिखाकर आकाश गंगा अस्पताल या सुषमा हॉस्पिटल में मुफ्त अल्ट्रासाउंड कराया जा सकेगा। पहले महिलाओं को या तो निजी केंद्रों पर 500-600 रुपए खर्च करने पड़ते थे या जिला अस्पताल जाना पड़ता था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिनंदन के अनुसार यह योजना मातृ-शिशु स्वास्थ्य में सुधार लाएगी। इससे मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी। भविष्य में इस योजना को अन्य शहरी स्वास्थ्य केंद्रों तक विस्तार देने की योजना है। यह सुविधा विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए लाभदायक होगी। स्थानीय मेडिकल स्टाफ की सक्रियता से यह सुविधा शुरू हो सकी है। उन्होंने नियमित स्वास्थ्य बैठकों में इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था।