गाजियाबाद के थाना विजयनगर क्षेत्र के प्रताप विहार इलाके में मंगलवार रात स्थित कुणाल रेजिडेंसी सोसायटी की लिफ्ट टूटकर चौथी मंजिल से बेसमेंट में गिरी। लिफ्ट में चार लोग थे जो घायल हो गए है। चौथी मंजिल यानी करीब 40 फीट की ऊंचाई से लिफ्ट गिरी है। फिलहाल लोगों ने इस घटना की सूचना विजयनगर पुलिस को दी गई है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। SHO विजयनगर धर्मपाल सिंह ने बताया कि चार लोग लिफ्ट में थे, लिफ्ट किन कारणों से गिरी है। इसकी जांच कराई जा रही है, मामूली चोट लगने पर चारों लोग घर चले गए हैं। गनीमत रही की एक बड़ा हादसा होने से टल गया। गाजियाबाद में लगातार हो रहे हादसे