गाजियाबाद के कविनगर थाना पुलिस ने 27 नवंबर को एक वृद्ध दंपती के घर हुई लूट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। इन बदमाशों ने दंपति के घर में घुसकर कीमती गहने लूटे थे। पुलिस के अनुसार, शनिवार को महागुनपुरम सोसाइटी के पीछे चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश रवि शर्मा उर्फ लवली घायल हो गया। दूसरा बदमाश अंकुश शर्मा उर्फ अंकुर बिना चोट के पकड़ लिया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने 27 नवंबर को वृद्ध दंपती के घर लूट की वारदात कबूल की। उन्होंने बताया कि उस दिन एक बदमाश पंजाब नेशनल बैंक का कर्मचारी बनकर नरेंद्र शर्मा के घर गया। बातचीत के बहाने उसने भरोसा जीता और अचानक चाकू जैसी ब्लेड से नरेंद्र शर्मा पर हमला किया। इसके बाद बदमाश ने मधु शर्मा पर भी हमला किया और उनकी कान की बाली व चेन छीन ली। वारदात के बाद दोनों अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। पीड़ित परिवार के दामाद नितिन शर्मा ने कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाईं और इलाके में निगरानी बढ़ा दी। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक .315 बोर का तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा, पीली धातु की चेन का टुकड़ा और लूट में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल बदमाश को संजय नगर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्या ने बताया कि दोनों आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं। पुलिस अब इनके अन्य साथियों और नेटवर्क की जांच कर रही है।