गाजियाबाद में हापुड़ रोड पर तेज रफ्तार कार रेलिंग तोड़ते हुए फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। इस हादसे में जागृति विहार निवासी पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल है। यह घटना सिहीनगेट थाने के सामने हुई। कार के नीचे गिरने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। कार की स्पीड 100 किमी के आसपास की बताई गई। 30 फीट ऊंचाई से कार गिरने से पूरी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना पर थाना पुलिस और डायल 112 मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। सुबह कार को देखने वालों की भीड़ लगी रही। राकेश शर्मा की मौत हो गई। बेटा प्रिंस घायल है। मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के जागृति विहार के रहने वाले थे। PWD का कैंपस है फ्लाईओवर के नीचे ओवर ब्रिज से नीचे लोक निर्माण विभाग के कार्यालय का कैंपस है। ऊपर से कार नीचे गिरी तो गनीमत रही कि कोई चपेट में नहीं आया। एसीपी सिहानीगेट उपासना पांडेय का कहना है कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। कार कैसे गिरी है इसकी भी जांच कराई जा रही है। पुलिस मान रही है कि तड़के करीब 3 बजकर 15 मिनट पर यह हादसा हुआ है। ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि चालक की झपकी लग गई, जिसके वजह से कार रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे जा गिरी।