गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में बुधवार शाम लगभग 6:30 बजे एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। के.डी.पी. ग्रांड सवाना सोसायटी निवासी 60 वर्षीय सुप्रिया त्यागी को दो अज्ञात लोगों ने हिप्नोटाइज कर उनकी कीमती वस्तुएं और नगद लूट लिए। घटना के समय सुप्रिया त्यागी बाज़ार से सब्जी लेकर घर लौट रही थीं। जानकारी के अनुसार, वह साप्ताहिक बाज़ार में सब्जी लेने गई थीं। तभी दो अजनबी लोग उनके पास आए और किसी बहाने से उन्हें बहला-फुसलाकर उनकी सोने की चेन, कानों के कुंडल, एक अंगूठी और लगभग ₹3000 नगद लेकर फरार हो गए। घटना के बाद सुप्रिया त्यागी घर लौटी और अपनी बहू को पूरी घटना की जानकारी दी।उनकी बहू ने तुरंत 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर लगे CCTV कैमरों में लुटेरों का दृश्य साफ दिख रहा है।पुलिस ने मौके पर पहुँचकर तहरीर दर्ज की है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह मामला नंदग्राम थाना क्षेत्र का है। स्थानीय निवासी इस बात से परेशान हैं कि इलाके में पर्याप्त सुरक्षा नहीं है। यहाँ लगभग 2 लाख की आबादी रहती है, लेकिन सुरक्षा इंतजाम कम होने के कारण लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं। लोग बार-बार स्थानीय प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि इलाके में गश्त बढ़ाई जाए और चौकसी तेज की जाए। विशेष रूप से साप्ताहिक बाज़ार और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा का अभाव है। निवासी चाहते हैं कि ऐसे स्थानों पर नियमित पैट्रोलिंग की जाए और संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाए। इससे झपटमारी और ठगी जैसी घटनाओं को रोका जा सके।