गाजीपुर की प्राचीन रामलीला का आगाज:17 सितंबर से 20 दिन चलेगी हरिशंकरी कमेटी की पारंपरिक लीला

Sep 17, 2025 - 09:00
 0
गाजीपुर की प्राचीन रामलीला का आगाज:17 सितंबर से 20 दिन चलेगी हरिशंकरी कमेटी की पारंपरिक लीला
गाजीपुर में सैकड़ों वर्षों से चली आ रही अति प्राचीन रामलीला कमेटी 'हरिशंकरी' की परंपरा इस वर्ष भी जारी रहेगी। रामलीला का मंचन वन्दे वाणी विनायकों आदर्श श्रीरामलीला मंडल, रायबरेली की टीम करेगी। कमेटी के महामंत्री ओमप्रकाश तिवारी 'बच्चा' ने बताया कि रामलीला का शुभारंभ 17 सितंबर को शाम 6:30 बजे धनुष-मुकुट पूजन से होगा। यह रामलीला 20 दिनों तक चलेगी। गोस्वामी तुलसीदास रचित श्रीरामचरित मानस पर आधारित इस पारंपरिक रामलीला में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य लोग शामिल होंगे। हरिशंकरी कमेटी की रामलीला अपनी परंपरागत शैली के लिए जानी जाती है। यह कमेटी पिछले कई दशकों से श्रीरामचरित मानस का मंचन पारंपरिक रूप से करती आ रही है। कार्यक्रम विभिन्न स्थलों पर मंचित होते हुए 27 सितंबर को रामलीला मैदान लंका पहुंचेगा। यहां 2 अक्टूबर तक लीला का मंचन होगा। विजयादशमी को श्रीराम-रावण युद्ध का मंचन होगा। रात 8 बजे रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 11 अक्टूबर को हरिशंकरी स्थित श्रीराम चबूतरे पर श्रीराम राज्याभिषेक समारोह होगा। इस अवसर पर वाराणसी के कलाकार लाइट और साउंड के माध्यम से आकर्षक झांकियां प्रस्तुत करेंगे। रामलीला का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर भी किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0