गाजीपुर जेल में जीपीएल-5 क्रिकेट मैच:बैरक 6 ने बैरक 7 को 4 रन से हराया, रस्साकशी में 4 टीमें क्वालीफाई

Dec 14, 2025 - 13:00
 0
गाजीपुर जेल में जीपीएल-5 क्रिकेट मैच:बैरक 6 ने बैरक 7 को 4 रन से हराया, रस्साकशी में 4 टीमें क्वालीफाई
गाजीपुर जिला कारागार में जीपीएल-5 के तहत ले-ग्राउंड क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इसमें बैरक नंबर 6 और बैरक नंबर 7 के बीच मुकाबला हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैरक नंबर 6 की टीम ने 59 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में बैरक नंबर 7 की टीम ने संघर्षपूर्ण खेल दिखाया, लेकिन अंतिम समय में चार रन से मैच हार गई। यह मुकाबला आखिरी ओवर तक चला, जिससे खेल में प्रतिस्पर्धा बनी रही। क्रिकेट मैच के बाद कारागार परिसर में रस्साकशी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें लगभग आठ बैरकों की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक बैरक से आठ-आठ खिलाड़ियों का चयन किया गया था। तीन राउंड की प्रतिस्पर्धा के बाद चार टीमों ने अगले चरण के लिए क्वालीफाई किया। इन क्वालीफाई करने वाली टीमों के बीच अगला मुकाबला अवकाश के दिनों में होगा। इस आयोजन के दौरान जेल अधीक्षक ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उनकी खेल भावना की सराहना की। मैच में धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने कॉमेंट्री की, जबकि अभय मौर्य ने अम्पायर की भूमिका निभाई। प्रभारी कारापाल राजेश यादव और उपकारापाल रविंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी व चीफ बॉर्डर भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0