गाजीपुर में 21 जून को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। नेहरू स्टेडियम गोराबाजार में सुबह 6 बजे से 8 बजे तक योगाभ्यास का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 3000 लोगों के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक हुई। उन्होंने अधिकारियों को योग दिवस से पहले स्थल का निरीक्षण कर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के सदस्य सचिव डॉ. जयंत कुमार, जो क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी हैं, से समन्वय स्थापित करने को कहा गया है। सभी जनपद स्तरीय अधिकारी सुबह 5 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक अपने कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज और सभी समिति सदस्य मौजूद रहे। किसी समस्या की स्थिति में जिला विकास अधिकारी या मुख्य विकास अधिकारी को सूचित करने का निर्देश दिया गया है।