गाजीपुर में ऊर्जा मंत्री के OSD ने की जनसुनवाई:112 उपभोक्ताओं में से 81 की समस्याओं का मौके पर समाधान

Aug 14, 2025 - 00:00
 0
गाजीपुर में ऊर्जा मंत्री के OSD ने की जनसुनवाई:112 उपभोक्ताओं में से 81 की समस्याओं का मौके पर समाधान
गाजीपुर में ऊर्जा मंत्री के ओएसडी डॉ. रामशरण सिंह ने विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनने के लिए जनसुनवाई कैंप का आयोजन किया। सैदपुर, सदर और जखनिया तहसील में आयोजित कैंप में उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण किया गया। आमघाट डिवीजन में 112 उपभोक्ताओं ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें से 81 का तत्काल समाधान किया गया। उपभोक्ताओं ने प्रकाश नगर उपकेंद्र में बरसात के पानी भरने से बिजली गुल होने की समस्या बताई। साथ ही विजिलेंस टीम द्वारा की जा रही परेशानी और अवैध वसूली की शिकायत भी की गई। नगर में अंडरग्राउंड केबल फॉल्ट की समस्या और जर्जर तारों के मुद्दे को भी उठाया गया। ओएसडी ने आश्वासन दिया कि वे इन समस्याओं से मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री को अवगत कराएंगे। 14 अगस्त को कासिमाबाद में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे, मोहम्मदाबाद में दोपहर 12 से 2 बजे और जमानिया में दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक जनसुनवाई होगी। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि यह कार्यक्रम शासन और ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर आयोजित किया जा रहा है। इसमें ओएसडी रामशरण सिंह और सहायक अभियंता अभिषेक चौहान सभी केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0