गाजीपुर में डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि:परिनिर्वाण दिवस पर विभिन्न संगठनों ने किया नमन

Dec 6, 2025 - 13:00
 0
गाजीपुर में डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि:परिनिर्वाण दिवस पर विभिन्न संगठनों ने किया नमन
गाजीपुर में डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को कचहरी स्थित डीएम-एसपी कार्यालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेताओं, विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने बाबा साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। नेताओं ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान आंबेडकर के विचारों और उनके योगदान को याद किया गया, जिससे वातावरण में भावनात्मक अनुभूति साफ दिखाई दी। बसपा नेता सुभाष राम ने इस मौके पर कहा कि 6 दिसंबर 1956 को बाबा साहेब ने अंतिम सांस ली थी, लेकिन उनके विचार आज भी सभी को समानता और न्याय का मार्ग दिखाते हैं। क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने आंबेडकर के योगदान को देश की सबसे बड़ी धरोहर बताया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया और संविधान का निर्माण कर प्रत्येक नागरिक को जीवन जीने का अधिकार व हक दिलाया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने जोर दिया कि आज के दौर में सामाजिक न्याय, शिक्षा और समान अधिकारों की भावना को मजबूत करना ही बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि है। यह आयोजन शांतिपूर्ण और प्रेरक रहा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0