गाजीपुर में ड्रोन वीडियो वायरल:एसपी ने अफवाहों से बचने की अपील की, जांच की जा रही

Sep 28, 2025 - 00:00
 0
गाजीपुर में ड्रोन वीडियो वायरल:एसपी ने अफवाहों से बचने की अपील की, जांच की जा रही
गाजीपुर के कई थाना क्षेत्रों में ड्रोन उड़ते देखे जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। इन वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक (SP) ईरज राजा ने बयान जारी कर कहा कि लोगों को ऐसी अफवाहों के झांसे में नहीं आना चाहिए। उन्होंने इन मामलों की गहनता से जांच करने का दावा किया है। एसपी ईरज राजा ने बताया कि इन वीडियो में अफवाह की संभावना अधिक है। उन्होंने यह भी कहा कि वायरल हुए ऐसे सभी वीडियो का गहनता से विश्लेषण और जांच कराई जा रही है। गौरतलब है कि गाजीपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ड्रोन उड़ते हुए दिखाए जाने वाले कई वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए थे, जिसके बाद यह स्थिति उत्पन्न हुई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0