गाजीपुर में दो युवक गिरफ्तार:90 हजार रुपये और बाइक बरामद, बैंक मित्र से की थी लूट

Aug 20, 2025 - 18:00
 0
गाजीपुर में दो युवक गिरफ्तार:90 हजार रुपये और बाइक बरामद, बैंक मित्र से की थी लूट
गाजीपुर के थाना रामपुर मांझा पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर चकेरी बुढ़उ बाबा मंदिर के पास से पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपियों की पहचान रोहित चौधरी और ओमकार प्रजापति के रूप में हुई है। रोहित चौधरी सरौली गांव का रहने वाला है। वह थाना करंडा क्षेत्र का निवासी है। दूसरा आरोपी ओमकार प्रजापति धरवां गांव का रहने वाला है। वह थाना रामपुर मांझा क्षेत्र का निवासी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 90,000 रुपये और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व रामपुरमाझा थाना अंतर्गत रद्दीपुर गांव के पास एक बाइक सवार तीन अज्ञात लुटेरों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को असलहे से आतंकित कर रुपयों से भरा बैग छीन लिया। धरवा गांव निवासी बैंक मित्र छोटेलाल प्रजापति ने बताया था कि वह रामपुर माझा थाना क्षेत्र अंतर्गत रद्दीपुर गांव की चट्टी पर यूनियन बैक का सेवा केंद्र चलाता है। वारदात के दिन वह सैदपुर यूनियन बैंक से 5 लाख 45 हजार रुपये निकालकर, बाइक से सेवा केंद्र पर लौट रहा था। तभी रास्ते में निन्दीपुर तिराहे के पास एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसे असलहे से डराकर पास से रुपयों से भारा बैग छीन लिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0