गाजीपुर में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण का प्रशिक्षण:मतदाता सूची अपडेट से जुड़े नियमों की दी जानकारी

Sep 16, 2025 - 21:00
 0
गाजीपुर में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण का प्रशिक्षण:मतदाता सूची अपडेट से जुड़े नियमों की दी जानकारी
गाजीपुर में अपर उपजिलाधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 376 जंगीपुर ने कार्यालय में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया। प्रशिक्षण में निर्वाचक नामावलियों के विधिक प्रावधानों और ईआरओ नेट/आईटी की गतिविधियों की जानकारी दी गई। बीएलओ ऐप के माध्यम से बूथों का विभाजन और फॉर्म 6, 7, 8 की प्रक्रिया समझाई गई। अधिकारियों को दिव्यांग मतदाताओं की पहचान और युवा मतदाताओं को सूची में शामिल करने की प्रक्रिया बताई गई। मतदेय स्थलवार जेंडर रेशियो और एज कोहार्ट को निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप सुधारने के निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण में मतदाता सूची में डुप्लीकेट एंट्री और फोटो संबंधी त्रुटियों को सुधारने की जानकारी दी गई। 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के सत्यापन की प्रक्रिया भी समझाई गई। एईआरओ और बीएलओ सुपरवाइजर्स के कर्तव्यों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0