गाजीपुर जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश ने किसानों को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। खेतों में कटाई के बाद रखी धान की फसल पानी में डूबकर बर्बाद हो गई है, जिससे कई परिवारों की आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई है। सदर तहसील के चौरी गांव निवासी बटाईदार किसान सहारा अली ने बताया कि उनकी पूरी धान की फसल बारिश से खराब हो गई है। इस नुकसान का उनके परिवार पर गहरा असर पड़ा है। सहारा अली के पिता सोहराब अली की बेटी फ़रीना खातून की शादी 2 नवंबर को तय है। पहले दो तस्वीरें देखिए... परिवार ने धान की फसल बेचकर शादी के खर्च पूरे करने की योजना बनाई थी, लेकिन फसल बर्बाद होने से अब शादी की तैयारियों पर संकट छा गया है। फ़रीना खातून ने बताया कि शादी में सिर्फ दो दिन बचे हैं, और फसल खराब होने के कारण मेहमानों की व्यवस्था तथा अन्य तैयारियों को लेकर उनकी चिंता बढ़ गई है। कृषि विभाग के अनुसार, जिले के कई ब्लॉकों में लगातार बारिश से फसलें प्रभावित हुई हैं। विभाग नुकसान का सर्वे करा रहा है और प्रभावित किसानों को राहत राशि व फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू करेगा। हालांकि, इस परिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना जैसी सरकारी सहायता योजनाओं की जानकारी नहीं थी।