गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इस दुर्घटना में उसका एक दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा कुसम्ही कला गांव के पास सुबह करीब 8 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के बबेड़ी गांव निवासी आशीष कुमार (20) अपने दोस्त विवेक के साथ धरवा से लौट रहे थे। तभी गाजीपुर से वाराणसी जा रही एक निजी बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आशीष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विवेक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल विवेक को तुरंत मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार ने बताया कि मृतक आशीष के पिता रविन्द्र प्रताप की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है। मृतक आशीष अपने दो भाइयों और तीन बहनों में सबसे बड़ा था।