गिल ने रोहित-विराट की तारीफ की:बोले- हमें दोनों की जरूरत है; 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज

Oct 9, 2025 - 19:00
 0
गिल ने रोहित-विराट की तारीफ की:बोले- हमें दोनों की जरूरत है; 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज
शुभमन गिल अब रोहित शर्मा की जगह वनडे टीम के रेगुलर कप्तान बन गए है। उन्हें पहले ही टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे से गिल पहली बार भारतीय वनडे टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। इस दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर्स उनकी कप्तानी में खेलेंगे। गिल ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस दोनों खिलाड़ियों की तारीफ की। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट कल से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। गिल ने कहा कि रोहित भाई का धैर्य और उन्होंने टीम में जो दोस्ती कायम की है। मैं उसे आगे बढ़ाना चाहता हूं। उनकी तरह माहौल शांत रखना चाहता हूं। हमें उनकी जरूरत है उन्होंने आगे कहे, इन दोनों ने (विराट-रोहित) भारत के लिए कई मैच जीते हैं। बहुत कम लोगों के पास इतना कौशल और अनुभव होता है। हमें उनकी जरूरत है। रोहित और विराट पिछले एक दशक से ज्यादा समय से टीम इंडिया की अहम कड़ी बने हुए हैं और उन्होंने अपने दम पर कई बार टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला है। तीन वनडे की सीरीज खेली जाएगी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे और 5 टी-20 खेलेगी। 19 अक्टूबर को पहला वनडे पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में और तीसरा 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। इसके बाद 5 मैचों की टी-20 सीरीज होगी। टी-20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्‌डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0