गुजरात की जीत से प्लेऑफ में पहुंचीं RCB, PBKS:आज हारी तो बाहर होगी लखनऊ; सुदर्शन बने टॉप रन स्कोरर

May 19, 2025 - 04:00
 0
गुजरात की जीत से प्लेऑफ में पहुंचीं RCB, PBKS:आज हारी तो बाहर होगी लखनऊ; सुदर्शन बने टॉप रन स्कोरर
IPL में लीग स्टेज के 60 मैच खत्म हो चुके हैं, 10 मुकाबले बचे हैं और 3 टीमों ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। रविवार को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस ने अपने-अपने मुकाबले जीते। इससे दोनों टीमों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी प्लेऑफ में पहुंच गई। पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन... दिल्ली की मुश्किलें बढ़ीं रविवार को 2 मैच खेले गए। जयपुर में पंजाब किंग्स ने 219 रन बनाए। जवाब में राजस्थान 209 रन ही बना सकी। दिल्ली में हुए दूसरे मुकाबले में दिल्ली ने 199 रन बनाए। गुजरात ने बगैर विकेट गंवाए 19 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। लखनऊ को जीतना ही होगा आज का मुकाबला IPL में आज लखनऊ सुपरजायंट्स का मैच सनराइजर्स हैदराबाद से दिल्ली में होगा। LSG 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार से 10 पॉइंट्स लेकर 7वें नंबर पर है। आज जीतकर टीम इसी पोजिशन पर रहेगी, फिर क्वालिफाई करने के लिए टीम को बचे हुए दोनों मैच भी बड़े अंतर से जीतने होंगे। साथ ही मुंबई और पंजाब के हारने की दुआ करनी होगी। हैदराबाद कर सकती है LSG को बाहर सनराइजर्स हैदराबाद भी प्लेऑफ रेस से बाहर हो चुकी है। टीम के 11 मैचों में 3 जीत और 1 बेनतीजा मैच से 7 पॉइंट्स हैं। आज का मैच जीतने से SRH को कुछ खास फायदा तो नहीं होगा, लेकिन टीम LSG को जरूर प्लेऑफ से बाहर कर सकती है। हैदराबाद का अगला मैच फिर RCB से है, टीम उनका गणित भी बिगाड़ सकती है। सुदर्शन बने टॉप स्कोरर रविवार को गुजरात के साई सुदर्शन ने सेंचुरी और शुभमन गिल ने फिफ्टी लगाई। इसी के साथ सुदर्शन ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में टॉप पर पहुंच गए। शुभमन उनके बाद दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। राजस्थान के यशस्वी जायसवाल 523 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं। प्रसिद्ध के पास पर्पल कैप गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा ने रविवार को 1 विकेट लिया। वे टूर्नामेंट में 21 विकेट लेकर टॉप गेंदबाज बने हुए हैं। उनके बाद CSK के नूर अहमद ने 20 और RCB के जोश हेजलवुड ने 18 विकेट लिए हैं। पूरन टॉप सिक्स हिटर लखनऊ के निकोलस पूरन टूर्नामेंट के टॉप सिक्स हिटर हैं, उन्होंने 11 मैच में 34 छक्के लगाए हैं। पंजाब के श्रेयस अय्यर दूसरे और राजस्थान के रियान पराग तीसरे नंबर पर हैं। दोनों के 27-27 सिक्स हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0