गुड़गांव से गांव आए अधेड़ की संदिग्ध मौत:बेटे ने जताई जहर देकर हत्या की आशंका, पुलिस कर रही जांच

Jun 16, 2025 - 18:00
 0
गुड़गांव से गांव आए अधेड़ की संदिग्ध मौत:बेटे ने जताई जहर देकर हत्या की आशंका, पुलिस कर रही जांच
बस्ती के मुंडेरवा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। रामपुर रेवटी गांव के 58 वर्षीय सतीश मिश्र की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। सतीश मिश्र गुड़गांव में रहते थे और 30 मई को अपने पैतृक गांव आए थे। रविवार को उनकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें कैली अस्पताल ले गए। वहां से डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र शौरभ, जो नोएडा में रहते हैं, को जब इस घटना की सूचना मिली तो वे तुरंत गांव पहुंचे। उन्होंने अपने पिता की मौत को स्वाभाविक नहीं मानते हुए जहर देकर हत्या की आशंका जताई और मुंडेरवा पुलिस को सूचित किया। थानाध्यक्ष अतुल कुमार अंजान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम ने जांच की और पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शौरभ ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वे तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराएंगे। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर के थे और उनके दो बच्चे हैं - एक लड़का और एक लड़की। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0