कासगंज। दिल्ली के मोती बाग से प्रारंभ हुई गुरु चरन यात्रा शनिवार को कासगंज पहुंची। जैसे ही यात्रा ने शहर में प्रवेश किया, नदरई गेट स्थित गुरुद्वारा रंग-बिरंगी सजावट और श्रद्धा के माहौल में गूंज उठा। सिख समाज के श्रद्धालुओं और बीजेपी के सदर विधायक देवेंद्र राजपूत ने फूल बरसाकर और ढोल-नगाड़ों की थाप पर यात्रा का स्वागत किया। गुरुद्वारे में आतिशबाजी के साथ पगड़ी पहनाकर गुरुओं का सम्मान किया गया। यात्रा में करीब एक दर्जन से अधिक वाहनों का काफिला शामिल रहा, जिनमें सिख समाज के लोग और गुरु-सेवक मौजूद थे। गुरुद्वारे के बाहर और मार्गों पर श्रद्धालु फूल-मालाएं लेकर खड़े नजर आए। वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी जगह-जगह फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। गुरु गोविंद सिंह और माता साहिब कौर से जुड़ी है यह यात्रा जानकारी के अनुसार, ‘चरण सुहावे’ नामक यह पवित्र यात्रा गुरु गोविंद सिंह महाराज और खालसा पंथ की जननी माता साहिब कौर से संबंधित है। इसमें गुरु गोविंद सिंह महाराज और माता साहिब कौर के पवित्र जोड़ा साहिब शामिल हैं, जिन्हें पटना साहिब गुरुद्वारा हरमिंदर साहिब में स्थापित किया जाएगा।
15 जिलों से होकर गुजरेगी यात्रा यह दिव्य यात्रा 23 अक्टूबर को दिल्ली के मोती बाग से शुरू हुई थी और उत्तर प्रदेश के 15 जिलों से होते हुए आगे बढ़ रही है। शनिवार को कासगंज पहुंचने पर यहां के श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला। सिख समाज के लोगों ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य देशभर में एकता, सेवा और साहस का संदेश फैलाना है। तस्वीरें देखिए...