गुरुकुलम स्कूल के चेयरमैन को मिली सुरक्षा:रालोद नेताओं ने डीआईजी से की थी मुलाकात

Dec 14, 2025 - 13:00
 0
गुरुकुलम स्कूल के चेयरमैन को मिली सुरक्षा:रालोद नेताओं ने डीआईजी से की थी मुलाकात
मेरठ में रालोद नेता और गुरुकुलम स्कूल के चेयरमैन कंवलजीत सिंह को पुलिस सुरक्षा दी गई है। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने इस पूरे मामले की जांच एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को सौंपी है। बता दें कि तीन दिन पहले कंवलजीत सिंह को ईमेल पर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। शनिवार को राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने स्कूल संचालक से रंगदारी मांगने वाले आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है। परिवार को सुरक्षा के लिए उठाई थी मांग शनिवार को राष्ट्रीय लोकदल(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) प्रदेश महासचिव एवं उद्यमी कंवलजीत सिंह को धमकी प्रकरण के सम्बन्ध में पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी से पूरा प्रतिनिधि मंडल मिला है। पिछले दिनों प्रदेश महासचिव (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) और शहर के प्रतिष्ठित स्कूल संचालक कंवलजीत सिंह को ईमेल से धमकी देने के सम्बन्ध में अपना ज्ञापन सौपा और कहा कि जल्द से जल्द इस प्रकरण का खुलासा होना चाहिए और परिवार को पूर्णरूप से सुरक्षा मुहैय्या कराई जाए। ईमेल पर मिली थी धमकियां रालोद प्रदेश महासचिव(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) और गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल के संचालक कंवलजीत सिंह को एक ईमेल प्राप्त हुआ था जिसमें उन्हें 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने की धमकी दी गई थी और इस धमकी भरे ईमेल के बाद कमलजीत सिंह और उनके परिवार तथा स्कूल में कार्य करने वाले सभी कर्मचारी दहशत में आ गए थे। उन्होंने घर से निकलना बंद कर दिया था तथा उसके बाद पुलिस को इसकी शिकायत की गई थी धमकी के साथ-साथ 10 लख रुपए हस्तांतरित करने के लिए एक अकाउंट नंबर भी दिया गया था। ये लोग रहे मौजूद प्रतिनिधिमण्डल में मुख्य रूप से सदस्य अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश नरेंद्र खजूरी, प्रभारी जम्मू-कश्मीर विनय प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष(सामाजिक न्याय मंच) संगीता दोहरे, राष्ट्रीय महासचिव(महिला) ऋचा सिंह, प्रदेश महासचिव(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) एवं उद्यमी कंवलजीत सिंह, प्रदेश महासचिव(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) दिलप्रीत कोहली,क्षेत्रीय महासचिव संजय पनवाड़ी, जिला उपाध्यक्ष अभिमन्यु ललसाना,सरला सिंह, महानगर अध्यक्ष(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) मरियम शाह जिलानी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0