गुरुग्राम में भूकंप के झटके:आधी रात कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 6.2 तीव्रता, अफगानिस्तान रहा केंद्र

Sep 1, 2025 - 13:00
 0
गुरुग्राम में भूकंप के झटके:आधी रात कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 6.2 तीव्रता, अफगानिस्तान रहा केंद्र
हरियाणा के गुरुग्राम में आधी रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटके महसूस होने पर लोग घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर के पास हिंदूकुश क्षेत्र में था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई। भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी महसूस किए गए। हालांकि किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है। गुरुग्राम में भूकंप और अन्य आपदाओं के मद्देनजर जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन की टीमों को सतर्क कर रखा है। कब कहां आया भूकंप भूकंप से जुड़ी अहम बातें पढ़ें... -------------- हरियाणा में भूकंप से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... हरियाणा में भूकंप के झटके, दोबारा झज्जर रहा केंद्र, 6 जिलों में असर; रिक्टर स्केल पर 3.7 तीव्रता हरियाणा में लगातार दूसरे दिन भूकंप आया। शुक्रवार शाम 7 बजकर 49 मिनट पर झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र झज्जर रहा और यहां 10 किलोमीटर की गहराई में हलचल हुई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.7 रही, जिसका असर गुरुग्राम, रोहतक, जींद, रेवाड़ी, सोनीपत और झज्जर में दिखा। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0