गैंगस्टर एक्ट का आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार:खैर लकड़ी की अवैध तस्करी करता था, पुलिस ने कार्रवाई की

Oct 13, 2025 - 12:00
 0
गैंगस्टर एक्ट का आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार:खैर लकड़ी की अवैध तस्करी करता था, पुलिस ने कार्रवाई की
बलरामपुर पुलिस और प्रशासन ने खैर की लकड़ी की अवैध तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में वन माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए बरहवा रेंज के जंगलों में सक्रिय एक संगठित गिरोह के 19 सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी क्रम में गिरोह के एक सक्रिय सदस्य आनंद कुमार सिंह उर्फ अन्नू सिंह को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। यह गिरोह बरहवा रेंज के जंगलों से खैर की कीमती लकड़ी की अवैध कटान और तस्करी करता था। आरोप है कि यह पूरा नेटवर्क वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से वर्षों से चल रहा था। मुख्य आरोपी रेंजर राकेश पाठक के संरक्षण में गिरोह बेखौफ होकर काम करता था। पुलिस कर रही थी तलाश गिरोह एसएसबी और सिविल पुलिस की निगरानी से बचने के लिए रणनीतिक तरीके अपनाता था, जिसमें पहले बाइक से रास्तों की रेकी करना और फिर मोबाइल के जरिए लकड़ी से लदे वाहनों को जंगल से बाहर निकालना शामिल था। गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त आनंद कुमार सिंह उर्फ अन्नू सिंह को तुलसीपुर पुलिस ने लखनऊ के गोमतीनगर स्थित फन मॉल के पास एक कॉम्प्लेक्स से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए यह गिरफ्तारी की गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0