गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी गिरफ्तार:कोडरी तिराहे से पकड़ा गया, कोर्ट में पेश किया गया

May 16, 2025 - 15:00
 0
गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी गिरफ्तार:कोडरी तिराहे से पकड़ा गया, कोर्ट में पेश किया गया
बलरामपुर की ललिया पुलिस ने एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार और क्षेत्राधिकारी ललिया डॉ. जीतेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में विशेष टीम बनाई गई। थाना ललिया के थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। टीम ने कोडरी तिराहे से गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त ननके उर्फ लाला उर्फ रामकुमार को पकड़ा। आम लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी पकड़ा गया आरोपी श्रावस्ती के थाना इकौना क्षेत्र के खटिकनपुरवा का रहने वाला है। उस पर थाना महाराजगंज तराई में मुकदमा संख्या 23/2025 दर्ज था। यह मामला उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एंड एंटी सोशल एक्टिविटीज अधिनियम की धारा 3(1) के तहत दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है। गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा, उपनिरीक्षक अशोक कुमार राय, हेड कांस्टेबल महीप शुक्ला, कांस्टेबल योगेश कुमार और कांस्टेबल कपिल यादव की टीम शामिल थी। इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूती मिली है। साथ ही आम लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0