गोंडा पहुंचे नोडल अधिकारी:गौवंशों को खिलाया गुड़ और हरा चारा, बंद बायोगैस प्लांट होगा शुरू

May 25, 2025 - 12:00
 0
गोंडा पहुंचे नोडल अधिकारी:गौवंशों को खिलाया गुड़ और हरा चारा, बंद बायोगैस प्लांट होगा शुरू
उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में विकास कार्यों की समीक्षा के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों में से गोंडा के लिए नामित प्रबंध निदेशक रोडवेज मासूम अली सरवर ने जिले का दौरा किया। उन्होंने झंझरी ब्लॉक स्थित बिरवा बभनी गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला में गोवंशों को गुड़ और हरा चारा खिलाया। नोडल अधिकारी ने अधिकारियों को गोवंशों के चारा, पानी और रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। गौ-आश्रय केंद्र में बंद पड़े बायोगैस प्लांट को शीघ्र चालू करवाने का निर्देश भी दिया। नेपियर घास की ज्यादा से ज्यादा रोपाई करवाने को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिया है। इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत बेहड़ा चौबे में जल जीवन मिशन के तहत स्थापित पानी टंकी और घर-घर पानी सप्लाई व्यवस्था का जायजा लिया। ग्रामीणों को मिले शुद्ध पेयजल ग्रामीणों से मिलकर पानी सप्लाई की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली और जल निगम विभाग के अधिकारियों को शुद्ध पेयजल ग्रामीणों को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0